क्या आने वाले समय में रुक सकता है ECO Home प्रोजेक्ट ??
जालंधर(मान्यवर) :- आप सभी को तो पता ही होगा कि ECO Home का प्रोजेक्ट 66 फ़ीट रोड पर लग रहा है और जितनी तेजी से वहा पर जो पानी का दोहन हो रहा है कानून के मुताबिक जमीन से पानी नहीं निकाल सकते लेकिन दिन रात पानी निकल रहा है |
आप सभी को पता ही होगा की जालंधर पहले से ही पानी के क्षेत्र में डार्क ज़ोन में है। जो प्रोजेक्ट ECO Home ने पास करवाया है उसके मुताबिक वह जमीनी पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते जो कि हो रहा है। इस मामले में अब सरकार द्वारा यह स्पष्टीकरण किया गया है कि ECO Home द्वारा पानी का दोहन किया जा रहा है उनके पास कोई अधिकार नहीं है कि वो बिना किसी की आज्ञा से जमीन से पानी निकाल सके |
अगर आने वाले समय में इस मामले में कोई भी सरकारी कार्यवाही हुई तो यह प्रोजेक्ट रुक भी सकता है |
उक्त कंप्लेंट जालंधर के वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता अरविन्द शर्मा द्वारा दायर की गयी थी |