जालधर(मान्यवार) :- संचार एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से दूर बैठे अपनों से भी सम्पर्क रखा जा सकता है। बिना संचार के इस संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। संचार के महत्व और इससे जुड़े विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी देने के लिए डिप्स आई.एम.टी. में वर्ल्ड टैलीकम्युनिकेशन डे पर ऑनलाइन सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें सहायक प्रोफैसर इंजीनियर विशाल खन्ना मुख्य स्पीकर रहे।
प्रो. विशाल ने विद्यार्थियों को बताया कि कम्युनिकेशन किसी एक माध्यम से नहीं बल्कि रेडियो टैलीफोन, टी.बी. डाटा कम्युनिकेशन, कम्प्यूटर नेटवर्क द्वारा ब्लूटूथ, वाईफाई आदि का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। इन माध्यमों की मदद से हम कुछ ही पलों में दूर बैठे लोगों तक बोडियो, मैसेज, ऑडियो द्वारा अपना मैसेज पहुंचा सकते हैं। डिप्स के प्रिंसीपल डॉ. सिमरनजीत सिंह ने बताया कि इस दिन को मनाने का मुख्य मकसद विश्वस्तर पर लोगों में टैक्नोलॉजी और इंटरनेट को लेकर सकारात्मकता फैलाना है।
एम.डी. तरविंद्र सिंह और सी.ई.ओ. मोनिका मंडोत्रा ने बताया कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन बहुत ही तेजी से हो रहा है। इस कोरोना काल में पूरी दुनिया को कम्युनिकेशन का महत्व समझ आ चुका है चाहे वह मैडीकल फील्ड हो या वर्क फ्रॉम होम पढ़ाई या ऑफिस वर्क।
सी.ए.ओ. रमणीक सिंह और जशन सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी नई तकनीक से हमेशा ही अपडेट रहना चाहती है लेकिन इसके साथ ही उन्हें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इस तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वह पूरी तरह साइबर सुरक्षा का ध्यान रखें।