You are currently viewing ‘ विश्व दूरसंचार दिवस ‘ पर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल द्वारा भाषण प्रतियोगिता

‘ विश्व दूरसंचार दिवस ‘ पर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल द्वारा भाषण प्रतियोगिता

जालन्धर (मान्यवर) :- इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल स्कूल में विश्व दूरसंचार दिवस पर ऑनलाइन अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय था ‘एकसेलरेटिंग डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन इन चैलेंजिंग टाइस’ प्रतियोगिता में कक्षा नवम तथा दशम के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा ऑनलाइन संचार उपकरणों और वर्तमान परिदृश्य में उनके महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों ने बताया कि आधुनिक समय में टेक्नोलॉजों हर परिवार के लिए जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। बच्चों की पढ़ाई से लेकर पैसों के लेन-देन तक सभी कार्यों के लिए डिजिटल सुविधा की जानकारी होना आवश्यक है। इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा :

नवम कक्षा में लोहायं ब्रांच से सत्यम शर्मा ने प्रथम स्थान, तृषा मित्तल ने दूसरा स्थान एवं यशलीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार कैंट जंडियाला रोड की सविन्द्र तथा लोहारा ब्रांच की नव्या को मिला। दशम कक्षा में रॉयल वर्ल्ड स्कूल नूरपुर रोड से अमोल दीप ने प्रथम स्थान, ग्रीन मॉडल टाऊन से महक, शिवाली करवल तथा लोहारा ब्रांच से यासमीन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरा स्थान ग्रीन मॉडल टाऊन से श्रेयस ककड़, लोहारा ब्रांच से जेसिका मेहता ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार ग्रीन मोडन टाऊन से देवांश वर्मा, लोहारों से शुभिका तथा रॉयल वर्ल्ड स्कूल से सहज वीर कौर को मिला इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की कल्चरल हैड शर्मिला नाकरा ने विजेता विद्यार्थियों को उनकी इस सफलता पर बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Innocent Hearts School Jalandhar