जालंधर(मान्यवर) :- ट्रिनिटी कालेज के इक्नॉमिक्स विभाग की ओर से बीते दिनों कोविड-19 महामारी के दौरान विद्यार्थियों के कम्यूनिकेशन स्तर को सुधारने हेतु वैबीनार करवाया गया, जिसमें प्रो.रोहिनी डिक्रूज करमाकर ने बतौर रिसोर्स पर्सन भाग लिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को इस मुश्किल घड़ी में भी अपने मानसिक संतुलन को बरकरार रखने के टिप्स देते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए हैल्पफुल रहने की सलाह दी, इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रैस मैनेजमैंट पर भी अपने विचार रखे।
वैबीनार के अंत में कालेज के डायरैक्टर फादर पीटर, प्रिंसीपल डॉ.अजय पराशर एवं प्रो. निधि शर्मा ने प्रो. रोहिनी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को प्राप्त जानकारी से लाभ लेने की प्रेरणा दी। इस मौके पर प्रो.नवोदिता, प्रो. सिम्पी, प्रो. प्रेरणा खन्ना के अतिरिक्त विभाग के विद्यार्थी भी मौजूद थे।