जालंधर(मान्यवर) :- आज प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन पंजाब के महासचिव स.जगदीप सिंह द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि कॉलेज के नॉन टीचिंग इंप्लाइज को उनकी पिछले पांच – छह महीने से कोई तनख्वाह नही मिली है जबकि सरकार द्वारा ग्रांट जारी की जा चुकी है परंतु इस कोविड-19 के दौरान संकट की घड़ी में इन कर्मचारियों को रोजमर्रा की जिंदगी के खर्चे चलाने के लिए बहुत मुश्किल हो रही है।
उन्होंने बताया कि इसमें नॉन टीचिंग कर्मचारियों का कोई कसूर नहीं है बल्कि नॉन टीचिंग कर्मचारी रोज़ाना अपने अपने कॉलेजों में जाकर काम कर रहे हैं परन्तु उनको मैनेजमेंटो और प्रिंसिपलो द्वारा तनख्वाह नही दी जा रही महासचिव जगदीप सिंह ने कहा कि यदि इस दौरान किसी कर्मचारी के साथ किसी भी तरह की कोई घटना होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधकों और प्रिंसिपलो कि होगी । उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एवं उच्च शिक्षा विभाग से अपील कि की वह अपने प्रभाव का प्रयोग करके कॉलेज मैनेजमेंटो और प्रिंसिपलों को हिदायते दी जाए कि नॉन टीचिंग कर्मचारियों की तनख्वाह जल्द से जल्द जारी करे।
इस मौके पर सलाहकार स.सविंदर सिंह , खालसा कॉलेज अमृतसर, कार्यकारी प्रधान श्री राजीव शर्मा , दीपक शर्मा , डीएवी कॉलेज अमृतसर , श्री अजय गुप्ता , एम.एम मोदी कॉलेज पटियाला , स.अमरीक सिंह सहित नॉन टीचिंग कर्मचारियों ने कॉलेजों के उक्त रवैये की कड़ी निंदा की।