दुबई में पहले दिन हुई शानदार कमाई
जानें कलेक्शन
मान्यवर :- कोरोना वायरस के चलते भारत में सिनेमाघरों को फिलहाल बंद कर दिया गया है | ऐसे में खई बड़े प्रोजेक्ट्स की रिलीज बीच में ही अटक गई थी, लेकिन सलमान खान ने अपनी फिल्म राधे: यॉर मोस्टवॉन्टेड भाई को थिएटर और ओटीटी पर रिलीज किया था | सलमान ने फैन्स से कमिटमेंट की थी कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो पाया | विदेश में फिल्म सिनेमाघरों में लगी है |
फिल्म को भारत में तो लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख ही रहे हैं, साथ में फिल्म को विदेश में भी पूरा प्यार मिल रहा है | राधे की बात की जाए तो फिल्म ने दुबई और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई की है |
कोरोना संकट के दौरा में राधे ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अभी तक 2.94 करोड़ रुपए कमाए हैं | ये एक बड़ा अमाउंट है | इससे साफ होता है कि फिल्म भारत के साथ विदेश में भी हिट है क्योंकि ये कमाई तब है जब सिर्फ 50 प्रतिशत के हिसाब से थिएटर में दर्शक आ रहे हैं |
View this post on Instagram
हालांकि हफ्ते के अंत तक फिल्म की कमाई ज्यादा होने की उम्मीद लगाई जा रही है | ओपनिंग वीकेंड पर तो वैसे ही फिल्म से ज्यादा कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है | सलमान खान की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं | सबसे ज्यादा फिल्म में सलमान खान की एक्टिंग दर्शकों की जुबान पर है | फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं और इसमें मुख्य भूमिका में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा नजर आ रहे हैं |
सलमान खान की इस फिल्म में हालांकि IMDB ने कुछ खास रेटिंग नहीं दी है | IMDB ने राधे को 10 में से 2.3 स्टार्स ही दिए हैं | इसके अलावा इस फिल्म में सलमान के साथ बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट भी नजर आए हैं | इसमें गौतम गुलाटी और मनवीर गुर्जर का नाम भी शामिल है | फैन्स ने मनवीर को फिल्म के एक सीन में स्पॉट किया था | इसके बाद ट्विटर पर इसकी ही चर्चा हो रही थी |