You are currently viewing कोरोना के बीच बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा

कोरोना के बीच बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा

जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके

मान्यवर :- देश कोरोना संकट से जूझ ही रहा है कि इस बीच म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण यानि ब्लैक फंगस का एक और खतरा लोगों पर मंडराने लगा है | यह बीमारी उन कोरोना पीड़ित मरीजों में देखने को मिल रही है जो डायबिटीज से पीड़ित हैं | दुर्लभ किस्म की यह बीमारी आंखों में होने पर मरीज की रोशनी भी खत्म कर दे रही है | आईसीएमआर ने बताया है कि यह शरीर में बहुत तेजी से फैलता है | इस बीमारी से शरीर के कई अंग प्रभावित हो सकते हैं | ऐसे में हम आपको आज बताएंगे इसके खतरे, लक्षण और बचाव के तरीके |

क्या है ब्लैक फंगस ?

भारतीय चिकित्सा विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, ब्लैक फंगस एक दुर्लभ तरह का फंगस है | यह फंगस शरीर में बहुत तेजी से फैलता है | यह इंफेक्शन उन लोगों में देखने को मिल रहा है जो कि कोरोना संक्रमित होने से पहले किसी दूसरी बीमारी से ग्रस्त थे | यह उन्हीं लोगों में देखने को मिल रहा है जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है |

क्या इससे मौत होती है ?

इस बीमारी से मस्तिष्क, फेफड़े और त्वचा पर भी असर देखने को मिलता है | इसके कारण आंखों की रौशनी भी चली जाती है | वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी तक गल जाती है | अगर समय रहते इसका उपचार नहीं किया गया तो तो मरीज की मौत हो जाती है |

क्या है लक्षण ?

यह संक्रमण ज्यादातर उन्हीं मरीजों में देखने को मिला है जो कि डायबिटीज से पीड़ित हैं | ऐसे मरीजों को डायबिटीज पर कंट्रोल रखना चाहिए | विशेषज्ञों के मुताबिक ब्लैक फंगस के कारण सिर दर्द, बुखार, आंखों में दर्द, नाक बंद या साइनस के अलावा देखने की क्षमता पर भी असर पड़ता है |

काम की सलाह ?

अगर किसी व्यक्ति में ये लक्षण दिखे तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए | विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना संक्रमण या उसके डर के कारण कई बार लोग बिना डॉक्टरी सलाह के या ज़रूरत से ज़्यादा स्टेरॉयड ले लेते हैं | विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने से ब्लैक फंगस का खतरा होता है | मौजूदा वक्त में इस बीमारी से निपटने के लिए अभी सुरक्षित सिस्टम नहीं है | इसकी दवा की शॉर्टेज या कालाबाज़ारी अभी से ही कुछ जगहों पर होने की खबर आ रही है | ऐसे में विशेषज्ञ बताते हैं कि मौजूदा हालत को देखते हुए सतर्कता ही बचाव का एकमात्र कारण है |

Covid-19 | Black Fungus