You are currently viewing करोना महामारी के दौरान के.एम.वी की स्टूडेंट काउंसिल ने नर्सों द्वारा सहारनीय सेवाओं प्रति किया नमन
Kanya Maha Vidyalaya Jalandhar

करोना महामारी के दौरान के.एम.वी की स्टूडेंट काउंसिल ने नर्सों द्वारा सहारनीय सेवाओं प्रति किया नमन

जालंधर(मान्यवर) :- कन्या महाविद्यालय के द्वारा छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के साथ साथ प्रत्येक क्षेत्र के प्रति जागरूक करते हुए उनके ज्ञान में वृद्धि करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहता है। इस श्रंखला में स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे मनाया गया।

इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग वीडियो मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग जैसी गतिविधियां का आयोजन किया गया जिनमें विद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इन गतिविधियों के द्वारा जहां छात्राओं ने वैश्विक स्तर पर इस दिन को मनाए जाने के महत्व के बारे में बताया वही साथ ही मौजूदा कोरोना महामारी के दौरान नर्सों तथा समूह सेहत कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण समर्पण की भावना के साथ की जा रही मानवता की सेवा के प्रति नमन किया ।

छात्राओं खुशबू गुरु देव तथा खुशप्रीत द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की खूब सराहना की गई। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि समूह कन्या महाविद्यालय परिवार उन सभी नर्सों को सजदा करता है जिनके द्वारा इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी पूरे संसार के लोगों की सेहतयाबी के लिए अथक यत्न किए जा रहे हैं।

आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि नर्सों के द्वारा पूरे समर्पण के साथ की जा रही मानवता की सेवा सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। इसके साथ ही उन्होंने इन गतिविधियों के सफल आयोजन के लिए डॉ.मधुमीत , डीन,स्टूडेंट वेल्फेयर के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।

Kanya Maha Vidyalaya Jalandhar