जालंधर(मान्यवर) :- डिप्स चेन के सभी स्कूलों ने घर में रहते विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ उनकी फिटनेस के लिए ऑनलाइन योगा करवाया गया। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने मिलकर योगा किया और फिट रहने का संदेश दिया ।
इस एक्टिविटी में प्री-प्राइमरी विंग से लेकर सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने घरों में रहते हुए योगा किया और उसकी फोटो – वीडियो शेयर की।इस दौरान टीचर्स ने बच्चों को बताया कि योगा हमारे लिए क्यों जरूरी है और किस तरह हर रोज कुछ मिनट योग करके हम खुद फिट रख सकते है।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि आज के समय में योगा बहुत ही जरूरी है। इससे बच्चे दिमागी और शारीरिक तौर पर फिट रहते हैं। सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा घर पर रहने के कारण बच्चे सारा दिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के सामने बैठे रहते हैं जिस कारण उनकी सेहत पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसे में पेरेंट्स के साथ स्कूलों का भी फर्ज बनता है कि हम बच्चों की सेहत का ध्यान रखें और समय समय ऑनलाइन फिजिकल एक्टिविटी करवाएं। सीएओ रमणीक सिंह और जसवंत सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में तभी लगता है जब व शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होते हैं।योगा करने से मन की एकाग्रता बढ़ती है और पढ़ाई में भी मन लगा रहता है।