अस्पतालों में फ्री में भेज रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स जैसी जरुरी चीजें
मान्यवर :- कोरोना की दूसरी लहर के बीच बॉलीवुड की कई हस्तियों द्वारा मदद का हाथ बढ़ाये जाने को लेकर पूछे गये सवाल पर अनुपम खेर ने कहा, “कलाकार भी इंसान होते हैं और एक्टिंग करना महज उनका एक पेशा है | महज एक्टर ही नहीं बल्कि तमाम क्षेत्रों से ताल्लुक रखनेवाले अनेकों लोग संकट की इस घड़ी में आगे आकर कोरोना पीड़ितों की मदद में जुटे हुए हैं | “
बॉलीवुड के कई कलाकारों द्वारा किसी तरह की मदद नहीं किये जाने को लेकर उठ रहे सवालों पर अनुपम खेर ने कहा, “इस वक्त इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग हैं जो मदद तो कर रहे हैं मगर जिनके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं | ऐसे तमाम लोग अपनी तरफ से हरसंभव कोशिशों में लगे हुए हैं | ” उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग प्रोफेशनल आलोचक होते हैं और उनका काम महज दूसरों की आलोचना भर करना होता है | मैं दुआं करुंगा कि ऐसे लोग भी स्वस्थ रहे ताकि वो अपना काम जारी रख सकें | “