जालंधर(मान्यवर) :– केएमवी कॉलेज में बी. वाक मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रेक्टिसिज प्रोग्राम के तहत मेक इन इंडिया टू सेल फ्रॉम इंडिया विषय पर वेबिनार का आयोजित किया गया। इस दौरान डॉ. हरीश गौतम मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने मेक इन इंडिया मुहिम के बारे में कहा कि भारतीय वस्तुओं को वैश्विक स्तरीय बाजार में बेचकर भारत के विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करना इसका अहम मकसद है।
उन्होंने कहा कि केवल बचत ही लोगों को अमीर नहीं बना सकती उनको विश्व भर में वस्तुओं को बेचने के लिए अपना योगदान डालने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा में बिक्री की कमाई को भारत लेकर आना चाहिए।
प्रिंसिपल प्रो. अतीमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि किसी भी देश का विकास वहां के नागरिकों खुशहाली का आधार है तथा जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सभी का फर्ज है कि हम भारत के विकास निर्माण में अपना योगदान डाले।