मान्यवर :- हैंड सैनेटाइजर कोविड-19 के खिलाफ एतहितायती उपायों का एक अभिन्न हिस्सा रहा है | हाथ की सफाई वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए जरूरी हो गई है | विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं और बताया है कि अल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते हुए कुछ बाकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए |
अल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजर की क्या मात्रा हो ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह है कि मुट्ठीभर सैनेटाइजर हाथों की सभी सतह को ढंकने के लिए लगाएं | अपने हाथों को एक साथ सही तकनीक की मदद से उसके सूखने तक रगड़ें | पूरी प्रक्रिया 20-30 सेंकड तक चलनी चाहिए |
क्या अल्कोहल वाला सैनेटाइजर इस्तेमाल करना सुरक्षित है ?
डब्ल्यूएचओ ने इंस्टाग्राम पर बताया, “सैनेटाइजर में अल्कोहल किसी भी प्रासंगिक स्वास्थ्य मुद्दों को बनाने के लिए नहीं दिखाया गया है | अल्कोहल की सिर्फ थोड़ी मात्रा स्किन में अवशोषित होती है | ज्यादातर प्रोडक्ट्स में स्किन के रूखापन को कम करने वाला सुखदायक प्रभाव होता है |
View this post on Instagram
आप कितनी बार हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं ?
विशेषज्ञों ने भी साबुन और पानी के इस्तेमाल करने की सिफारिश अपने हाथों को धोने के लिए की है | बार-बार हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है | अल्कोहल वाला सैनेटाइजर एंटीबायोटिक प्रतिरोध पैदा नहीं करता है |
क्या सामूहिक हैंड सैनेटाइजर का बोतल छूने से आपको संक्रमण होगा ?
डब्ल्यूएचओ का कहना है, “जब आपने एक बार अपने हाथों को सैनेटाइज कर लिया, तब आपने उनको किसी रोगाणु से डिसइंफेक्ट कर लिया जो बोतल पर हो सकता है | अगर हर कोई सार्वजनिक जगह पर सैनेटाइजर का इस्तेमाल करता है…सामुदायिक सामग्री पर कीटाणुओं का खतरा कम हो जाएगा और हर शख्स को सुरक्षित रखेगा | “
बार-बार हाथ धोना या ग्लोव्स पहनना कौन बेहतर है ?
ग्लोव्स पहनने से रोगाणु के हस्तांतरण का जोखिम एक सतह से दूसरी सतह तक हो सकता है | अगर आप ग्लोव्स पहन रहे हैं, तब सुनिश्चित करें कि आपका हाथ सैनेटाइज किया हो | डब्ल्यूएचओ ने बताया, “ग्लोव्स पहनना हाथ की स्वच्छता का स्थान नहीं ले सकता है | हेल्थ केयर वर्कर्स सिर्फ खास कामों के लिए ग्लोव्स पहनते हैं | “
WHO