You are currently viewing प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा इनोसेंट हार्ट्स में ‘मदरहुड इन चैलेंजिंग टाइम’ पर हुआ वैबीनार

प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा इनोसेंट हार्ट्स में ‘मदरहुड इन चैलेंजिंग टाइम’ पर हुआ वैबीनार

जालन्धर(मान्यवर) :- इनोसेंट हार्ट्स में कोविड-19 के दौरान परिवारों में एक मां की भूमिका को दर्शाते हुए वैबिनार करवाया गया जिसका विषय था ‘मदरहुड इन चैलेंजिंग टाइम’ |

इस वैबिनार में प्रसिद्ध हस्तियों में जालन्धर से डॉक्टर सुषमा चावला एमडी, गायनेकोलॉजिस्ट, केरल से श्रीमती पूजा बोस प्रिंसीपल हाई रेंज स्कूल, अमृतसर से श्रीमती विनोदिता संयम सीबीएसई रिसोर्स पर्सन एवं गुजरात से श्रीमती आरती आहूजा हॉलिस्टिक हीलर ने अपने विचार प्रकट किए। मॉडरेटर की भूमिका इनोसेंट हार्ट्स की कल्चरल हेड तथा मोटिवेशनल स्पीकर शर्मिला नाकरा ने निभाई।

आमंत्रित अतिथियों ने इस मुश्किल घड़ी में मां की भूमिका को प्रशंसनीय तथा सराहनीय बताया लेकिन साथ-साथ उन्हें यह भी समझाया कि सब का ख्याल रखते रखते कहीं वे अपने स्वास्थ्य से समझौता न करें। घर के वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि वह शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहे।

श्रीमती पूजा बोस तथा श्रीमती विनोदिता संयम ने सभी माताओं को टिप्स दिए कि वह किस प्रकार अपने आपको व्यवस्थित करें एवं बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें, डा. सुषमा चावला ने माताओं को हैल्थ टिप्स दिए जबकि हॉलिस्टिक हॉलर श्रीमती आरती आहूजा ने माताओं को पॉजिटिव रहने का संदेश दिया। अंत में शर्मिला नाकरा ने सभी माताओं का धन्यवाद किया तथा माताओं के समान में कविता वाचन किया। माताओं ने माताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया।

Innocent Hearts School | Jalandhar