You are currently viewing बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में हुआ टीकाकरण अभिआन :- प्रधान महाप्रबंधक सुनील कुमार और उप प्रबन्धक प्रदीप सोनी की कोशिशे रंग लाई

बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में हुआ टीकाकरण अभिआन :- प्रधान महाप्रबंधक सुनील कुमार और उप प्रबन्धक प्रदीप सोनी की कोशिशे रंग लाई

जालंधर(मान्यवर) :- दिनांक 06-05-2021 को मास्टर तारा सिंह नगर जालंधर बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में श्री सुनील कुमार (प्रधान महाप्रबंधक जालंधर ) के निर्देशों में कोरोना टीकाकरण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया |

जिसमें 100 बीएसएनएल ऑफिसर्स और स्टाफ ने टीकाकरण करवाया l प्रधान महाप्रबंधक बीएसएनएल जालंधर ने टीका लगवाने वालो को समबोधन किया और टीकाकरण के फायदों से अवगत करवाया l बीएसएनएल की और से श्री प्रदीप सोनी (उप महाप्रबंधक ), श्री चरणजीव ( मंडल अभियंता), श्री रोहित सारंगल (उप मंडल अभियंता), श्रीमति पूनम परमार (कनिष्ठ दूरभाष अधिकारी) ने टीकाकरण के लिए आए सिविल सर्जन स्टाफ का पूर्ण सहयोग दिया |

बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक सुनील कुमार और उप प्रबन्धक प्रदीप सोनी काफी समय से अच्छा कार्य कर रहे है। उनके और उनके टीम के प्रयासों से ही संभव हुआ है। इतना ही नहीं जालंधर जोन की सभी सेवाओं को चुस्त दरुस्त किया गया है और इनके प्रयासों से ही बीएसएनएल तरक्की की राह पर अग्रसर है।

Jalandhar