You are currently viewing 11 साल बाद पेरेंट्स बनें Mohit Malik और Aditi

11 साल बाद पेरेंट्स बनें Mohit Malik और Aditi

दोनों ने बेटे की फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी

मान्यवर :- टीवी सीरियल लॉकडाउन की लव स्टोरी से दर्शकों के फेवरेट बने मोहित मलिक इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं | बता दें कि मोहित की पत्नी और एक्ट्रेस आदिति मलिक ने 29 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है | दोनों ने ही अपनी इस खुशी को अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है |

आदिती ने दिया ब्रह्मांड को धन्यवाद

बेटे के जन्म के बाद अपनी खुशी को जाहिर करते हुए अदिती ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की | जिसमें वो अपने न्यू बोर्न बेबी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही है | फोटो में उन्होंने अपने बेटे की नन्ही उंगलियों को थाम रखा है | इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्रिय ब्रह्मांड, तुम्हारे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद | हमारे बेटे को हमारी जिंदगी में लाने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद | अब वो हमारे साथ है, ये किसी जादू से कम नहीं है | हम दो से तीन हो गए | बेबी मलिक के माता पिता, मोहित और अदिती |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi Shirwaikar Malik (@additemalik)

 

मोहित ने भी की बेटे की फोटो शेयर

वहीं दूसरी तरफ मोहित मलिक ने भी इस खुशी को फैन्स के साथ शेयर किया | उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की | जिसमें वो अदिती का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनका बेबी पास में पालने में लेटा हुआ नजर आ रहा है | मोहित की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ उनके दोस्त और टीवी के कई सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं |

11 साल बाद बने पेरेंट्स

बताते चलें कि मोहित और आदिती एक-दूसरे से टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के सेट पर मिले थे | दोनों में शो के दौरान दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई | फिर साल 2010 में दोनों ने शादी कर ली और शादी के करीब 11 साल बाद दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं |

MOHIT MALIK | Addite Malik