दोनों ने बेटे की फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी
मान्यवर :- टीवी सीरियल लॉकडाउन की लव स्टोरी से दर्शकों के फेवरेट बने मोहित मलिक इन दिनों काफी खुश नजर आ रहे हैं | बता दें कि मोहित की पत्नी और एक्ट्रेस आदिति मलिक ने 29 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है | दोनों ने ही अपनी इस खुशी को अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है |
आदिती ने दिया ब्रह्मांड को धन्यवाद
बेटे के जन्म के बाद अपनी खुशी को जाहिर करते हुए अदिती ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की | जिसमें वो अपने न्यू बोर्न बेबी को गोद में लिए हुए दिखाई दे रही है | फोटो में उन्होंने अपने बेटे की नन्ही उंगलियों को थाम रखा है | इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि प्रिय ब्रह्मांड, तुम्हारे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद | हमारे बेटे को हमारी जिंदगी में लाने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद | अब वो हमारे साथ है, ये किसी जादू से कम नहीं है | हम दो से तीन हो गए | बेबी मलिक के माता पिता, मोहित और अदिती |
View this post on Instagram
मोहित ने भी की बेटे की फोटो शेयर
वहीं दूसरी तरफ मोहित मलिक ने भी इस खुशी को फैन्स के साथ शेयर किया | उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की | जिसमें वो अदिती का हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, और उनका बेबी पास में पालने में लेटा हुआ नजर आ रहा है | मोहित की इस फोटो पर फैन्स के साथ-साथ उनके दोस्त और टीवी के कई सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं |
11 साल बाद बने पेरेंट्स
बताते चलें कि मोहित और आदिती एक-दूसरे से टीवी शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के सेट पर मिले थे | दोनों में शो के दौरान दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई | फिर साल 2010 में दोनों ने शादी कर ली और शादी के करीब 11 साल बाद दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं |