You are currently viewing बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन
Bikramjeet Kanwarpal

बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन

र्मी से रिटायर होकर शुरू की थी एक्टिंग

मान्यवर :- कोरोना वायरस (Coronavirus) के मौजूदा हालात अब बेचैनी बढ़ा रहे हैं | क्या आम और क्या खास कोई कोरोना का चपेट से नहीं बच पा रहा है | इस बीच सिनेमा जगत से एक बार फिर से दुखी करने वाली खबर आ रही है | बॉलीवुड Bollywood) और टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का निधन हो गया है | वह कोरोना से जंग हार गए हैं | पिछले कुछ दिनों से उनका ट्रीटमेंट जारी था लेकिन वो कोविड से जंग हार गए. वह 52 साल के थे |

बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) को कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के लिए जाना जाता रहा है | फिल्म निर्देशक और निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है |

अशोक पंडित ने अपने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की कोविड के कारण निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं | एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर, जिन्होंने कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया | उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं | ॐ शांति.’

बिक्रमजीत कंवरपाल के निधन की जानकारी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं | कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबरा ने भी बिक्रमजीत कंवरपाल को श्रद्धांजलि दी है | उन्होंने ट्विटर पर उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, क्या हो रहा है RIP .

बिक्रमजीत कंवरपाल ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद 2003 में अपने अभिनय की शुरुआत की थी | उन्हें फिल्म ‘पेज 3’, ‘रॉकेट सिंह; सेल्समैन ऑफ द ईयर’, ‘आरक्षण’, ‘मर्डर 2’, ‘2 स्टेट्स’ और ‘द गाजी अटैक’ समेत कई फिल्म में नजर आ चुके हैं | वहीं, टीवी की बात करें तो उन्हें ‘दिया और बाती हम’, ‘ये हैं चाहते’, ‘दिल ही तो है’ और ‘अनिल कपूर 24’ में देखा गया था |

Bikramjeet Kanwarpal