सैकड़ों कारें जलकर हुई राख
बठिंडा(मान्यवर) :- बठिंडा के मनसा रोड पर महिंद्रा शोरूम में बयनाक ग लग गई। सैकड़ों वाहन जलकर राख हो गए।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
दूसरी ओर, शोरूम के अधिकारी ने कहा कि आग लगने से सभी वाहन जल गए। कई अन्य सामान भी जल गए थे। साथ ही ग्राहकों के वाहन भी जल गए है |