You are currently viewing फिल्मी अभिनेता लुधियाना में हुए गिरफ्तार
Jimmy Shergill

फिल्मी अभिनेता लुधियाना में हुए गिरफ्तार

मान्यवर :- फिल्मी अभिनेता जिम्मी शेरगिल एक नए विवाद में फंस गए हैं दरअसल पिछले दिनों जिम्मी यहां के आर्य स्कूल में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे जहां करीब 100 लोग थे।

इसी के चलते उनके खिलाफ करो ना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन और गाइडलाइंस के नियमों की धज्जियां उड़ाने पर लुधियाना के थाना कोतवाली में जिम्मी शेरगिल निवासी पटियाला , ईश्वर निवासी मुंबई , अकाश दीप लुधियाना , मनदीप सिंह जीरकपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में बढ़ रहे करुणा के केसों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है यहां तक की शादी अंतिम संस्कार में 20 लोगों की छूट दी गई है लेकिन यहां इतने लोगों की मौजूदगी सवालिया निशान खड़ा कर रही है।

Jimmy Shergill