You are currently viewing भगवान वाल्मीकि यूथ सेवा दल के प्रधान विजय अटवाल ने की शहर के युवाओ से अपील

भगवान वाल्मीकि यूथ सेवा दल के प्रधान विजय अटवाल ने की शहर के युवाओ से अपील

जालंधर(मान्यवर) :- पंजाब के जालंधर शहर में भगवान वाल्मीकि यूथ सेवा दल के प्रधान विजय अटवाल जी ने शहर के सभी युवाओ को भगवान वाल्मीकि जी के और बाबा साहिब के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया है और उन्होंने शहर के सभी युवाओ से यह निवेदन किया है की वह भी बाबा साहिब के विचारधारा से जुड़कर समाज की उन्नति में हो रहे सभी कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले।

इस समय जो कोरोना महामारी चल रही है उसमें भगवान वाल्मीकि यूथ सेवा दल के विजय अटवाल जी ने अपने सभी मेंबरों के साथ मिलकर सभी शहरवासियों को करोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने की अपील की है |

Jalandhar