You are currently viewing WhatsApp का नया ऑडियो प्लेबैक फीचर जारी
WhatsApp

WhatsApp का नया ऑडियो प्लेबैक फीचर जारी

वॉयस मैसेज की स्पीड करें कंट्रोल

मान्यवर :- WhatsApp ने अब नया एक नया फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया है | इस फीचर से WhatsApp पर वॉयस मैसेज को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड पर चलाया जा सकता है। ये फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। वॉयस मैसेज प्लेबैक स्पीड कंट्रोल फीचर को WhatsApp बीटा वर्जन 2.21.9.4 एंड्रॉयड पर उपलब्ध करवाया गया है |

इस बीटा वर्जन पर ही स्पीड कंट्रोल फीचर को यूज किया जा सकता है। इससे पहले के बीटा वर्जन पर भी ये फीचर सपोर्ट करता है | WhatsApp एंड्रॉयड बीटा यूजर्स इस फीचर को ट्राई कर सकते हैं | WhatsApp यूजर्स बीटा वर्जन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं | इसके बाद वो इस फीचर को यूज कर सकते हैं | आईओएस के लिए भी WhatsApp बीटा प्रोग्राम उपलब्ध है लेकिन ये फीचर फिलहाल उसके लिए जारी नहीं किया गया है | WhatsApp को पिछले महीने वॉयस मैसेज को अलग-अलग स्पीड पर प्लेबैक फीचर टेस्ट करते हुए देखा गया था | इसे WABetaInfo ने रिपोर्ट किया था |

इसमें अब तीन अलग-अलग प्लेबैक स्पीड वॉयस मैसेज के साथ इस फीचर को जारी किया गया है | इसे अपडेटेड UI के साथ पेश किया गया है | WhatsApp बीटा यूजर्स जो इस टेस्ट का पार्ट है वो वॉयस मैसेज के पास प्लेबैक स्पीड का सिंबल देख सकते हैं | इसमें तीन अलग-अलग प्लेबैक स्पीड कंट्रोल्स दिए गए हैं | इसमें 1x, 1.5x और 2x प्लेबैक का ऑप्शन दिया गया है | वॉयस मैसेज पर क्लिक करने पर वो नॉर्मली ही प्ले होगा लेकिन उसके स्पीड को 1x, 1.5x या 2x पर क्लिक करके चेंज किया जा सकता है | इस फीचर में स्लो स्पीड पर वॉयस मैसेज को प्ले करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है।

इस फीचर्स को फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है | ये फीचर सभी वॉट्सऐप यूजर्स के लिए कब जारी होगा कंपनी ने इस पर कुछ नहीं कहा है। माना जा रहा है बीटा टेस्टिंग में आ जाने के बाद इसे जल्द सबके लिए जारी कर दिया जाएगा।

WhatsApp