You are currently viewing दिल्ली सरकार ने की Oxygen Express ट्रेन की मांग
Delhi | Indian Railway | Oxygen Crisis

दिल्ली सरकार ने की Oxygen Express ट्रेन की मांग

रेलवे ने कहा ट्रक तैयार रखिए

मान्यवर :- कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी से जूझते दिल्ली के अस्पतालों को संकट से निकालने और मरीजों की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है | इसी के तहत दिल्ली सरकार ने रेलवे से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजने की मांग की थी | इसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमेन ने बताया कि हमें अभी उनकी ये मांग मिली है और हमने उन्हें ऑक्सीजन को ले जाने वाले ट्रक तैयार करने के लिए कहा है | हम जल्द से जल्द आपूर्ति करने की कोशिश करेंगे |

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने जानकारी दी कि दिल्ली की ऑक्सीजन की आपूर्ति राउरकेला, आंध्रप्रदेश के अंगुल और ओडिशा से पूरी होने की कोशिश है | साथ ही उन्होंने बताया कि हर ऑक्सीजन एक्सप्रेस में 16 टन ऑक्सीजन आ सकती है |

Delhi | Indian Railway | Oxygen Crisis