यह कांग्रेसी नेता बिना किसी पद के निभा रहे अपनी जिम्मेदारी
मान्यवर :- बता दें कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर काजी मंडी के लोगों ने कब्जे कर रखे थे। काकू आहलूवालिया ने बड़े ही प्रेमभाव तरीके से इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जगह को खाली करवा लिया है।
वहां पर शहरवासियों को 120 फुटी रोड की सुविधा मिलेगी और जिन लोगों को वहां से बेघर किया गया है उन्हें दूसरी जगह पर जमीन दे दी गई है। बता दें कि दसूहा के निकाय चुनावों में भी काकू आहलूवालिया ने कांग्रेस की वहां पर सरकार बनाने में कडी मेहनत की थी, जिससे वहां कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था |
काकू आहलूवालिया बिना किसी पद के होते हुए पूरी मेहनत के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह के किए गए वादों को पूरा करने के लिए कडी मेहनत कर रहे हैं। शहर वासियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में काकू आहलूवालिया उनकी और भी आशाओं पर खरे उतरेंगे।