मान्यवर :- रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर खालसा मोटरसाइकिल टीम उनके सहयोगी अपना पंजाब रेस्टोरेंट, टाइगर ट्रांसपोर्ट, फतेह ट्रांसपोर्ट, धर्मेंद्र ज्वैलर और सिमरन सिंह डीपी वर्ल्ड की तरफ से प्रधान सुखदेव सिंह की अगुवाई में 16 अप्रैल 2021 को शारजाह में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें अलग-अलग धर्मों के लोगों द्वारा 106 यूनिट रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर में ग्रुप के प्रधान सरदार निशान सिंह गिल की तरफ से आठवीं बार तथा अक्षय भाटिया की तरफ से 52वीं बार खून दान करके साबित कर दिया गया कि पंजाब के लोग भलाई के कार्य में कभी पीछे नहीं रहते।
इस मौके पर मुकेश भारद्वाज वासु तथा उनकी टीम द्वारा विशेष रूप से इस रक्तदान कैंप में पहुंचकर रक्तदान करने वालों की होंसला अफजाई की | रमजान के महीने में खून की बहुत जरूरत पड़ती है। मुकेश भारद्वाज वासु ने पंजाबियों की प्रशंसा करते हुए दुबई वासियों को खून दान करने की प्रार्थना की ताकि खून की कमी को पूरा किया जा सके।
इस मौके पर उपस्थित अपना पंजाब रेस्टोरेंट वाले, मनजिंदर सिंह, टीम के मेंबर गुरपाल सिंह, सुखदेव सिंह,हरजिंदर सिंह, निशान सिंह गिल, मनजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, मुकेश भारद्वाज वासु, विनय स्याल, अक्षय भाटिया, परमजीत सिंह, सुखचैन सिंह, दीपक (दीपू), हरसिमरन सिंह हरदीप पाल सिंह तथा सभी टीम मेंबर की तरफ से खून दान करने वाले खूनदानियों का दिल से धन्यवाद किया गया |