You are currently viewing WhatsApp के तीन शानदार फीचर्स! बदल जाएगा चैटिंग का एक्सपीरिएंस
WhatsApp

WhatsApp के तीन शानदार फीचर्स! बदल जाएगा चैटिंग का एक्सपीरिएंस

काम हो जाएंगे आसान

मान्यवर :- वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप (instant messaging app) है | इसका इस्तेमाल फोटो, (Photo) वीडियो, (Video) लिंक, (link) लोकेशन (location) और डाक्यूमेंट्स भेजने या रिसीव करने के लिए किया जाता है | दुनिया भर में इस ऐप का इस्तेमाल लोग पर्सनल या बिज़नेस चैट के लिए करते हैं | आज हम आपको वॉट्सऐप में इस्तेमाल किए जाने वाले 3 खास फीचर के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने काम को और भी आसान बना सकते हैं |

वॉट्सऐप पेमेंट: कुछ महीने पहले ही वॉट्सऐप ने इस पेमेंट फीचर को भारत में लॉन्च किया था | इस फीचर में आप यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट के किसी और व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं | इस फीचर में किसी भी तरह की पेमेंट बहुत तेजी के साथ दूसरे के खाते में चली जाती है | वॉट्सऐप का ये फीचर अपने लॉन्च के बाद गूगल पे, पेटिएम और फोन पे जैसी यूपीआई बेस्ड ऐप को टक्कर देता है |

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना वॉट्सऐप अपडेट करना होगा और इसके पेमेंट ऑप्शन में जाके बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा | इसके बाद आप इस फीचर का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं | 

QR Code: वॉट्सऐप के इस फीचर में आप किसी दूसरे का QR कोड को स्कैन करके उस व्यक्ति का नंबर अपनी कांटेक्ट लिस्ट में बहुत आसानी से ऐड कर सकते हैं | इस फीचर के आने से पहले आपको नंबर को ऐड करके वॉट्सऐप में ढूंढ़ने की जरुरत पड़ती थी |  इसमें आप अपने वॉट्सऐप का QR कोड भी किसी और के साथ शेयर कर सकते हैं | 

Live Location: वॉट्सऐप के इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी लाइव लोकेशन किसी के साथ भी वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं | सके जरिये दूसरे व्यक्ति को पता चलता रहता है की आप कहाँ कहाँ जा रहे हैं और कौन सी जगह पर है | ये फीचर किसी के घर का पता लगाने में काफी काम आता है | 

WhatsApp Features