कही ये बात
मान्यवर :– बॉलीवुड में कई सारे एक्टर्स हैं जो आपस में अच्छी बॉन्डिंग रखते हैं | कुछ जोड़ियां तो ऐसी हैं जिनकी मिसालें दी जाती हैं | इन्हीं में से एक जोड़ी है सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी | भले ही सलमान और शाहरुख के फैंस आपस में इस बात को लेकर भिड़ते नजर आते हों कि दोनों में से श्रेष्ठ कौन है मगर खुद सलमान और शाहरुख अपने आप को इस तरह की डिबेट से दूर रखते हैं | बीच में कुछ समय के लिए दोनों के रिश्ते में जरूर दरारें आई थीं मगर भाईचारे की भावना ने वो दरारें मिटा दी हैं और दोनों फिर से पहले की तरह अच्छे दोस्त बन गए हैं | इसका ताजा उदाहरण भी सामने आ गया है | रिपोर्ट्स है कि शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान के लिए सलमान ने कोई फीस नहीं ली है |
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं | वे करीब 3 साल बाद वापसी कर रहे हैं | फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद एक्टर ने अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी | मगर अब पठान फिल्म से शाहरुख खान एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में छा जाने के लिए तैयार हैं | इसमें उन्हें खास दोस्त सलमान खान का भी भरपूर साथ मिल रहा है | दरअसल फिल्म में सलमान खान का एक कैमियो रोल है | सलमान ने फरवरी, 2021 में इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली है |
पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि इस फिल्म के लिए सलमान ने अच्छी खासी रकम ली है | मगर वरिष्ठ सूत्रों की ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने बिना पैसे के ही इस फिल्म में काम किया है | जब शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान से आदित्य चोपड़ा फीस की बात करने के लिए गए तो सलमान ने मना कर दिया | उन्होंने कहा- ‘शाहरुख मेरे भाई जैसा है | उसके लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं | ‘ यही नहीं जब आदित्य ने इस बारे में शाहरुख खान को बताया तो उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘भाई तो भाई है | ‘
View this post on Instagram
आदित्य देंगे खास गिफ्ट
शाहरुख खान की पठान यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है | फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा सलमान खान के इस स्वीट जेस्चर से बहुत खुश हैं और भले ही सलमान ने इस फिल्म के लिए फीस लेने से मना कर दिया हो मगर आदित्य ने तो मन बना लिया है कि वे सलमान को खास गिफ्ट देंगे | रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य, सलमान को एक खास गिफ्ट देने की प्लानिंग कर रहे हैं | वैसे बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म जीरो में भी सलमान खान ने कैमियो किया था |