You are currently viewing Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah

लड़की को भा गए पोपटलाल, क्या इस बार वाकई बज जाएगी शहनाई ?

मान्यवर :- इस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के दर्शक मेकर्स से एक ही मांग कर रहे हैं वो है पोपटलाल की शादी करवा दीजिए | क्योंकि पिछले 12 सालों से पोपटलाल(Popatlal) कुंवारे हैं और शादी के लिए मरे जा रहे हैं | वहीं अब लगता है कि इस बार पोपटलाल की शादी हो ही जाएगी | क्योंकि इस बार पोपट ही नहीं बल्कि लड़की ने भी कर दी है हां | तो क्या जल्द बजने वाली है गोकुलधाम सोसायटी में शहनाई |

गोकुलधाम सोसायटी पहुंचेगी पोपटलाल की दुल्हनिया

हाल ही में पोपटलाल की मुलाकात पूजा नाम की लड़की से हुई | लड़की खास पोपटलाल से मिलने मुंबई आई तो उनके अरमान खिल उठे | शादी के मंत्र फिर से पोपट को सुनाई देने लगे हैं | वहीं लड़की की तरफ से भी लग रहा है कि उन्हें पोपट भा गया है और अब ये ख़बर सुनकर गोकुलधाम वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है | चूंकि वो लड़की पोपट के घर भी आने वाली है लिहाज़ा अब सभी मिलकर जुट गए हैं तैयारियों में |

फिर से उम्मीदों पर फिर न जाए पानी

अब सब कुछ तैयार है लेकिन डर एक बात का ही है कि कहीं उम्मीदों पर फिर से पानी न फिर जाए क्योंकि पोपटलाल के साथ हमेशा से यही होता रहा है | वो करने कुछ जाते हैं और हो कुछ और जाता है | पिछले 12 सालों से जब भी उनकी शादी की बात हुई है तो कुछ न कुछ गड़बड़ हुई ही है और हर बार उनकी शादी कैंसिल हो गई लेकिन इस बार बात पूरी पक्की ही लग री है | जिसे जानकर हर कोई खुश है और अब इंतज़ार हो रहा है पोपटाल की होने वाली दुल्हनिया का जो गोकुलधाम सोसायटी पहुंचने वाली हैं |

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah