लड़की को भा गए पोपटलाल, क्या इस बार वाकई बज जाएगी शहनाई ?
मान्यवर :- इस वक्त तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के दर्शक मेकर्स से एक ही मांग कर रहे हैं वो है पोपटलाल की शादी करवा दीजिए | क्योंकि पिछले 12 सालों से पोपटलाल(Popatlal) कुंवारे हैं और शादी के लिए मरे जा रहे हैं | वहीं अब लगता है कि इस बार पोपटलाल की शादी हो ही जाएगी | क्योंकि इस बार पोपट ही नहीं बल्कि लड़की ने भी कर दी है हां | तो क्या जल्द बजने वाली है गोकुलधाम सोसायटी में शहनाई |
गोकुलधाम सोसायटी पहुंचेगी पोपटलाल की दुल्हनिया
हाल ही में पोपटलाल की मुलाकात पूजा नाम की लड़की से हुई | लड़की खास पोपटलाल से मिलने मुंबई आई तो उनके अरमान खिल उठे | शादी के मंत्र फिर से पोपट को सुनाई देने लगे हैं | वहीं लड़की की तरफ से भी लग रहा है कि उन्हें पोपट भा गया है और अब ये ख़बर सुनकर गोकुलधाम वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है | चूंकि वो लड़की पोपट के घर भी आने वाली है लिहाज़ा अब सभी मिलकर जुट गए हैं तैयारियों में |
फिर से उम्मीदों पर फिर न जाए पानी
अब सब कुछ तैयार है लेकिन डर एक बात का ही है कि कहीं उम्मीदों पर फिर से पानी न फिर जाए क्योंकि पोपटलाल के साथ हमेशा से यही होता रहा है | वो करने कुछ जाते हैं और हो कुछ और जाता है | पिछले 12 सालों से जब भी उनकी शादी की बात हुई है तो कुछ न कुछ गड़बड़ हुई ही है और हर बार उनकी शादी कैंसिल हो गई लेकिन इस बार बात पूरी पक्की ही लग री है | जिसे जानकर हर कोई खुश है और अब इंतज़ार हो रहा है पोपटाल की होने वाली दुल्हनिया का जो गोकुलधाम सोसायटी पहुंचने वाली हैं |