You are currently viewing जब पैपराजी को देखकर भागने लगीं अभिनेत्री हिना खान
Hina Khan

जब पैपराजी को देखकर भागने लगीं अभिनेत्री हिना खान

बोलीं- प्लीज़ मुझे जाने दो

मान्यवर :- बॉलीवुड एक्टर हिना खान अपने लुक के चलते अक्सर चर्चा में रहती हैं | हाल ही में हिना अपने फैन्स को रमज़ान के पवित्र महीने की मुबारकबाद दी थी | इसके साथ हिना खान अब एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं | हिना खान की ये वीडियो मंगलवार को एयरपोर्ट की है | वीडियो पैपराजी अकाउंट से वायरल हुई जिसमें हिना पैपराजी से दूर भागती नजर आ रही हैं |

एक्ट्रेस को ब्लैक टॉप और ब्लैक पैंट में देखा जा सकता है, उन्होंने सनग्लास भी लगाए हुए थे | इसके साथ कोरोना को देखते हुए उन्होंने मास्क भी पहना हुआ था | वह कैमरा से अपना चेहरा छुपाने का प्रयास करती हैं, हालांकि कैमरामेन उनका नाम भी पुकारता है | हिना असहाय होने के बाद तेजी से भागती हैं और कार में जाकर बैठ जाती हैं | हिना खान इस बीच पैपराजी से परेशान भी हो जाती हैं और कहती हैं- ‘प्लीज़ मुझे जाने दो | ‘

जबकि, हिना खान इस वीडियो को देखकर खुस मुस्कुरा रही थीं | उन्होंने इसकी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है और लाफ्टर इमोजी भी पोस्ट की थी | हिना टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और उन्हें अक्सर ऐसी मस्ती करते देखा गया है | वीडियो में पैपराजी हिना से शिकायत भी करते हैं कि उन्होंने मास्क पहना हुआ था तो पहचान में नहीं आ रही थीं तो हिना कहती हैं- अच्छा है ना |

अब हिना के फैन्स इस वीडियो को देखकर थोड़ा-सा नाराज भी हो गए हैं | एक यूजर ने लिखा, ‘भाग हिना भाग’ तो दूसरे ने लिखा, ‘बेहद क्यूट… इन्हें थोड़ा स्पेस दें… सामाजिक दूरी बनाए रखें | ‘ हिना खान के फैन्स उनकी पोस्ट का इंतजार करते रहते हैं अब ऐसे में जब थोड़ा परेशान हो गईं तो उनका गुस्सा भी फूट पड़ा |

Hina Khan