You are currently viewing WhatsApp ने रमज़ान के लिए लॉन्च किया स्टिकर्स पैक
WhatsApp

WhatsApp ने रमज़ान के लिए लॉन्च किया स्टिकर्स पैक

ऐसे दें अपने दोस्तों को मुबारकबाद

मान्यवर :- होली हो या दिवाली ईद हो या फिर क्रिसमस हर त्योहार पर WhatsApp नए स्टिकर्स पैक लॉन्च करता है | आज से रमज़ान के महीने का आगाज हो गया है | ऐसे में व्हाट्सऐप ने रमजान को लेकर नया स्टिकर्स पैक लॉन्च किया है | इन स्टिकर्स के जरिए आप अपने दोस्तों को दुआओं के साथ रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं | व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड और iOS यूजर्स ‘Ramzan Together’ नाम से स्टिकर्स पैक पेश किया गया है, जिसे आप आज से यूज कर सकते हैं |

ऐसे करें यूज

WhatsApp के इस पैक में 28 स्टिकर्स दिए गए हैं | जिसे यूजर्स अपने फ्रैंड्स को सैंड कर सकते हैं | इन स्टिकर्स को यूज करने के लिए आप किसी भी फ्रैंड के चैट बॉक्स में जाएं और इमोजी आइकन पर टैप करें | यहां पर आपको इमोजी के अलाव GIF और Sticker के ऑप्शन मिलेंगे | अब यहां Sticker पर जाकर वहीं राइट पर दिए गए ‘+’ साइन पर टैप करें | इसमें आपको नए स्टिकर्स पैक सबसे ऊपर ही नजर आ जाएंगे |

कोरोना को लेकर लॉन्च किए थे स्टिकर्स

WhatsApp ने इससे पहले हाल ही में WHO के साथ मिलकर ‘Vaccines for All’नाम से स्टिकर पैक लॉन्च किया था | व्हाट्सऐप का मानना है कि इन स्टिकर्स के ज़रिए लोग एक-दूसरे से कनेक्ट हो पाएंगे | कोरोना वायरस वैक्सीन के आने की खुशी और मन में चल रहे थॉट्स को अपने फ्रैंड्स के साथ शेयर कर सकेंगे | व्हाट्सऐप ने कोरोनाकाल में काम करने वाले हेल्थकेयर हीरोज के लिए सम्मान दिखाने के लिए भी स्टिकर्स बनाए हैं |

Whatsapp