You are currently viewing कोरोना का कहर – देश में हर मिनट आ रहे 117 केस
Covid-19

कोरोना का कहर – देश में हर मिनट आ रहे 117 केस

हर घंटे जा रहीं 38 जानें

मान्यवर :- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी है | जिस रफ्तार के साथ देश में कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे उससे लग रहा है कि जल्द ही रोजाना नए मामलों की संख्या दो लाख को पार कर जाएगी | पिछले 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो एक लाख 68 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं | पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 904 लोगों की मौत हो गई |

कोरोना के नए मरीजों का यह आंकड़ा किसी को भी डराने के लिए काफी है | स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाता जा सकता है कि देश में हर घंटे 7038 नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं | वहीं हर मिनट 117 नए कोरोना के मरीज जुड़ रहे हैं | जबकि हर घंटे 38 लोगों को कोरोना अपना शिकार बना रहा है |

कोरोना की पिछली लहर से इसकी तुलना करें तो 17 सितंबर 2020 को कोरोना ने अपना पीक छुआ था | इस दिन 97,894 नए कोरोना मरीज आए थे | पिछली पीक के चरम के दौरान देश में हर घंटे सिर्फ 4,079 नए मरीज ही सामने आ रहे थे और हर मिनट 68 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे थे |

कोरोना की पिछली लहर में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा 16 सितंबर 2020 को आया था | इस दिन 1290 लोगों की जान कोरोना के चलते गयी थी | हर घंटे करीब 54 कोरोना का शिकार बन रहे थे |

इस हिसाब से देखा जाए तो कोरोना की इस दूसरी लहर में नए मरीज तो ज्यादा आ रहे हैं लेकिन मृतकों का आंकड़ा अभी भी पिछली लहर से कम है | एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके पीछे कोई तकनीकि कारण हो सकता है | दरअसल एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना का कोई नया स्ट्रेन है जो बेहद तेजी से फैल रहा है |

Covid-19