You are currently viewing जिमखाना क्लब में चुनावों की हवा सरगर्म
Gymkhana Club Jalandhar

जिमखाना क्लब में चुनावों की हवा सरगर्म

तरुण सिक्का के किये गए सभी कार्यो के विरुद्ध पड़ेंगे वोट

जालंधर(मान्यवर) :- जिमखाना क्लब में चुनावों की हवा सरगर्म हो गयी है बहुत ही अच्छे अच्छे उमीदवार सामने आ रहे है। सबसे ख़ास बात यह है कि इन चुनावों में जो तरुण सिक्का द्वारा किये गए कार्य है जैसा कि आपको हमे पिछली खबरों में आप जान चुके है।

उन कामो के खिलाफ बहुत लोगो में रोष व्याप्त है और बहुत अच्छे अच्छे लोग चुनाव लड़ने के लिए सामने आ रहे है। इन चुनावों की सबसे ख़ास बात यह रहेंगी की जो 100 से ऊपर लोगो को केविएट का नोटिस निकाला था उस बात को लेकर लोगो में रोष व्याप्त है और भी बहुत सारे कैंडिडेट इसी वजह से चुनाव लड़ना चाहते है।

बहुत जल्द हम आपको एक विस्तारपूर्वक रिपोर्ट पेश करने वाले है। जिससे आज की स्थिति और आने वाली क्या स्थिति बनेगी इस बारे में बताएगे।

Gymkhana Club Jalandhar