You are currently viewing कोरोना का कोहराम – अब रिकॉर्ड 1 लाख 32 हजार नए केस आए
Corona Vaccination

कोरोना का कोहराम – अब रिकॉर्ड 1 लाख 32 हजार नए केस आए

24 घंटे में 780 संक्रमितों की मौत

मान्यवर :- देश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है. नए मामलों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है | हर दिन दुनिया में सबसे ज्यादा केस भारत में ही आ रहे हैं | चौथी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 131,968 नए कोरोना केस आए और 780 लोगों की जान चली गई है | हालांकि 61,899 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं | इससे पहले 4, 6 और 7 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे |

आज देश में कोरोना की स्थिति-

– कुल कोरोना केस- एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542

– कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 19 लाख 13 हजार 292

– कुल एक्टिव केस- नौ लाख 79 हजार 608

– कुल मौत- एक लाख 67 हजार 642

– कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 डोज दी गई

कुछ राज्यों में हालात बदतर

महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए | इसके सवाथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई | इसके अलावा कर्नाटक में संक्रमण के 6,570, तमिलनाडु में 4,276, गुजरात में 4,021, पंजाब में 3,119 और हरियाणा में 2,872 नए मामले सामने आए हैं | महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी |

कल करीब 37 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी | 8 अप्रैल तक देशभर में 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं | बीते दिन 36 लाख 91 हजार 511 टीके लगे | वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था | 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है | देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.29 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 92 फीसदी है | एक्टिव केस बढ़कर करीब 7 फीसदी हो गया है | कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 4वां स्थान है |

कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों पर प्रधानमंत्री ने जताई चिंता

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्ध स्तर पर काम करना आवश्यक है | उन्होंने राज्यों से निषिद्ध क्षेत्रों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और जांच में तेजी लाने को कहा | मुख्यमंत्रियों के साथ देश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पिछले साल बगैर टीके के कोविड-19 से लड़ाई जीती थी, इसलिए आज भयभीत होने की जरूरत नहीं है |

Corona Vaccination