क्या है वजह ??
मान्यवर :- लोगों का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, लोगों के सिर पर चढ़कर बोलने वाले इस शो की चमक अब धीरे-धीरे फीकी पड़ रही है , जिससे दर्शक काफी नाराज़ हैं | यही नहीं बात इस कदर पहुंच चुकी है कि दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतें लिखनी शुरू कर दी हैं |
एक यूजर ने लिखा बार-बार एक ही पैर्टन देखकर परेशान हो गए हैं | शो में अब नया कुछ नहीं है | एक ही सीन को बार-बार रिपीट किया जा रहा है |
वैसी क्विलिटी नहीं है जैसी पहले थी | वहीं एक यूजर ने लिखा- वे शो में कुछ नया देखना चाहते हैं जैसे पोपटलाल की शादी या फिर तारक और अय्यर के बच्चे |
अब देखने वाली बात होगी कि डायरेक्टर इन बातों को कितना सीरियसली लेते हैं और शो में कितना बदलाव करते हैं |