जालंधर(मान्यवर) :- अमृतसर से आकर जालंधर के पीपीआर मॉल में धड़ल्ले से कर रहा देह व्यपार का धंधा | यही नहीं शाम को शराब पीने वालो की हो रही बढ़ोतरी , क्योकि उक्त व्यक्ति ने अपना एक छोटा सा रेस्टोरेंट खोल लिया है और बाहर गाड़ियों में नाजायज़ शराब पीला रहा है।
यही नहीं इस व्यक्ति ने पीपीआर मॉल में एक मसाज सेंटर खोला हुआ है जिसमें शरेआम पुलिस की नाक के नीचे देह व्यापार हो रहा है। इस मामले में सारी रिपोर्ट बनाकर पुलिस कमिश्नर को भेजी जा रही और DGP के संघियां में पूरा मामला लाया जा रहा है। बहुत जल्द उक्त व्यक्ति की तस्वीर और इसकी डिटेल प्रकाशित की जाएगी। बताया यह जा रहा है की शाम होते ही पीपीआर मॉल में शराब पीने वालों की बाढ़ सी आ जाती है।
अब देखना यह है की थाना नंबर 07 में आते इस इलाके में कितनी सख्ती कि जाती है ?? प्रतिदिन शाम को पुलिस की गाड़िया हूटर बजा रही होती है लेकिन यह चेक ही नहीं करती कि लोग सड़को पर गाड़िया खड़ी करके शराब पी रहे होते है।