जानें कैसे
मान्यवर :- WhatsApp यूजर्स के लिए जल्द ही एक खास फीचर लाने जा रहा है | इससे यूजर्स ऐप के अंदर अलग-अलग कलर का ऑप्शन चुन पाएंगे | नए फीचर से यूजर्स चैटबॉक्स में टेक्स्ट मैसेज के कलर बदल सकेंगे | वेबसाइट WABetaInfo इसकी जानकारी हाल ही में ट्वीट के जरिए शेयर की | अपने ट्वीट में WABetaInfo कहा कि व्हाट्सएप वर्तमान में इस फीचर को डेवलप कर रहा है | यह कब तक रोलाउट होगा, इसकी फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है |
ट्वीट में ऐप के फीचर की कुछ इमेज भी दिखाई गई हैं | स्क्रीनशॉट में एक चैटबॉक्स में टेक्स्ट को येलो और ग्रीन कलर में नए कलर के साथ देखा जा सकता है | इमेज में दिखाए गए ये चैट मैसेज सिस्टम मैसेज हैं जो यूजर अकाउंट के बिजनेस अकाउंट होने की जानकारी देते हैं |
नए शेड्स में दिखाई देगी चैट
नए फीचर में आप इन कलर को हरे और पीले रंग की गहरे रंग की शैड्स से मौजूदा कलर से अलग कर सकते हैं | दूसरी ओर ब्रॉडकास्ट लिस्ट या आर्काइव चैट जैसी कई कॉल-टू-एक्शन चैट ऐप के वर्तमान वर्जन की तुलना में नए शेड्स में भी दिखाई देंगी | कलर बदलने के अलावा ऐप की थीम कमोबेश वैसा ही रहती है जैसा कि हम व्हाट्सएप के वर्जन में देखते हैं |
एक यूजर के सभी मैसज का हो सकता है एक कलर
अभी हम मान सकते हैं कि कलर बदलने का फीचर हमें अल्टरनेटिव टेक्स्ट मैसेज के लिए ऑप्शनल रूप से मिलेगा | यह कॉन्टेक्ट स्फेशिफिक कलर शैड्स को भी इनेबल सकता है, जिसका अर्थ है कि चैट में एक व्यक्ति के सभी मैसेज एक कलर में होंगे | ऐसे मामले में एक्टिव व्हाट्सएप ग्रुप के लिए यह फीचर एक बड़ा प्लस होगा जिसमें कई मेंबर एक साथ मैसेज पोस्ट करते हैं | तब इस तरह के ग्रुप के हर मेंबर के मैसेज को बेहतर ढंग से पहचानने में मदद मिलेगी |