अब किसी भी विधियार्थी को बिना दस्तावेजो के बिना भी मिल सकता है स्कूल में दाखिला
जालंधर(मान्यवर) :- कोरोना महामारी के चलते हुए और प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती हुई फीसों के कारण पंजाब सरकार ने आम जनता को सहूलत देने के लिए विद्यार्थियो के दाखिले के लिए दस्तावेजों में ढील दी है | आप सभी लोगो को पता ही होगा कि आज के समय में सरकारी स्कूलों की शिक्षा एवं स्कूलों का कम्पस किसी भी प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं है | कई बच्चे जो जरूरी दस्तावेज न होने पर पढ़ाई से वंशित रह जाते थे उन बचो का भविष्य उज्वल बनाने के लिए पंजाब सरकार ने एक अहम फैंसला लेते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है | जिसके चलते अब कोई भी बचा अपनी शिक्षा से दूर नहीं हो पाएगा |
जारी किया गया नोटिफिकेशन पढ़े