परिवारजनों ने लगाए हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप
जालंधर (मान्यवर) :- जालंधर के कपूरथला चौक में स्थित एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल NHS में एक मरीज को साधारण बुखार होने पर करोना वार्ड में एडमिट किया गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
परिवारजनों का आरोप है कि इस हॉस्पिटल के डॉक्टर ना तो मरीज से मिलने देते थे और ना ही मरीज की सेहत के बारे में बात करते थेऔर सिर्फ वीडियो कॉल के जरिये ही उनसे बात करवाई जाती थी और मरीज का अपने परिजनों से कहना था कि वह जल्द ही उसे इस हॉस्पिटल से ले जाए नहीं तो वहां के डॉक्टर उसे मार देंगे | कहा जा रहा है कि डॉक्टरों के द्वारा मरीज को करोना नेगेटिव बताया गया था और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी लेकिन फिर भी परिजनों से उनके इलाज के लिए भारी भरकम पैसे लिए जा रहे थे और कुछ समय बाद मरीज की मृत्यु हो गयी |
परिजनों का आरोप है की अगर मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं था तो उसे कोरोना वार्ड में क्यों रखा गया था और उनसे मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा था ?? जब कि मरीज को साधारण सा भुखार था | परिजनों की मांग है कि इस हॉस्पिटल पर सख्त कार्यवाही की जाए और हमे इन्साफ दिलाया जाए |
इस संबंध में जब हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से बात करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया लेकिन जब हॉस्पिटल के इंचार्ज से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि मैं डॉक्टर नहीं हूँ इस बारे में जो भी ब्यान देना होगा वह डॉक्टर देंगे | जारी की गई वीडियो से यह साफ पता लग रहा है कि जो अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी हैं वह जवाब देने से साफ़ मना कर रहे हैं |