दादा धर्मेंद्र ने ट्वीट कर दी जानकारी
मान्यवर :- बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के पोते राजवीर देओल भी अब बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं | दादा धर्मेंद्र देओल ने इस बारे में जानकारी दी | इससे पहले कहा जा रहा था कि राजवीर को कारण जौहर प्रमोट कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है | सूरज बड़जात्या के प्रोडक्शन हाउस राजश्री प्रोडक्शन के जरिए उनका बॉलीवुड डेब्यू होने जा रहा है | बता दें कि राजवीर देओल सनी देओल के छोटे बेटे हैं | उनके बड़े बेटे करण देओल की भी ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है |
दादा धर्मेंद्र देओल ने ट्विटर पर एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि उनके पोते राजवीर देओल भी बॉलीवुड में एंट्री लेने जा रहे हैं | उन्होंने लिखा, “मेरा पोता राजवीर देओल भी बॉलीवुड में एंट्री कर रहा है | मैं ये जानकारी आप सभी से शेयर कर रहा हूं | मैं चाहता हूं कि आप सब भी मेरे दोनों पोतों को उतना ही प्यार दें, जितना मुझे दिया | ” इसके साथ ही उन्होंने अपने पोते को बॉलीवुड डेब्यू के लिए आशीर्वाद भी दिया |
करण देओल अपने-2 में आएंगे नजर
गौरतलब है कि साल 2018 में सनी देओल के बेटे करण देओल ने ‘पल पल दिल के पास’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था | इस फिल्म को सनी देओल ने निर्देशित किया था | वहीं, करण अब ‘अपने-2’ में भी नजर आएंगे | फिल्म अपने में धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ काम किया था | यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कामयाब रही थी | इस फिल्म में कैटरीना कैफ ने भी बखूबी काम किया था |