You are currently viewing जालंधर में काटी गई करोड़ों रुपए की कॉलोनी
Jalandhar

जालंधर में काटी गई करोड़ों रुपए की कॉलोनी

देखे और पढ़े

जालंधर(मान्यवर) :- जैसा की बताया जा रहा है कि (हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते) एक प्रॉपर्टी डीलर जिसकी दूकान का नाम U….. से शुरू होता है और व्यक्ति का नाम P…… से शुरू होता है | रविंद्रा डे स्कूल की बिल्डिंग के सामने न्यू जीटीबी नगर में कॉलोनी काटी गयी है | इतनी बड़ी ज़मीन पर 20 से 25 प्लॉट है जिसमें एक प्लाट की कीमत 8 से 12 करोड़ रुपए के बीच बैठती है | उक्त प्रॉपर्टी डीलर किसी भी आए गए व्यक्ति से बड़ी बदतमीजी से बात करता है |

जब हम वहां पर पहुंचे तो इसने बताया कि यहां पर पारिवारिक विभाजन किया गया है और प्लॉट अलग अलग लोगो के नाम पर बाँट दिए गए है और NOC कारपोरेशन से ले ली गयी है। जैसा की उन्होंने बताया अभी हम इस चीज की पुष्टि नहीं कर रहे।

उक्त प्रॉपर्टी डीलर से जब हमने नक्शा देखा और फोटो खींचनी चाही तो उसने नक्शा उठा कर दूसरी ओर फेंक दिया , जिससे उड़ती उड़ती नक्शे की फोटो आ गयी।

अभी यह सब चीजे शक पैदा करती है कि सरकार को पूरा रेवेन्यू मिला है ?? या फिर करोड़ो रुपए का घोटाला हो गया है | या फिर कहीं ऐसा तो नहीं प्लॉट की NOC लेकर दो नंबर में सड़क डाल दी गयी हो ? इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता |

इस कॉलोनी के अंदर कितने ही पेड़ लग हुए है इस बारे में जल्दी ही वन विभाग को भी बताया जाएगा ताकि यह पेड़ काटे न जा सके और जल्द ही विजिलेंस के पास जाँच के लिए इन्क्वारी जा सकती है। जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे किये जा सकते है।

Jalandhar