नहीं कर सकते जमीनी पानी का इस्तेमाल :- PUDA
जालंधर(मान्यवर) :- ECO Home का प्रोजेक्ट 66 फ़ीट रोड पर लग रहा है और जितनी तेजी से वहा पर जो पानी का जो दोहन हो रहा है कानून के मुताबिक जमीन से पानी नहीं निकाल सकते लेकिन दिन रात पानी निकल रहा है | आप सभी को पता ही होगा की जालंधर पहले से ही पानी के क्षेत्र में डार्क ज़ोन में है।
जो प्रोजेक्ट ECO Home ने पास करवाया है उसके मुताबिक वह जमीनी पानी का इस्तेमाल नहीं कर सकते जो कि हो रहा है। इस मामले में जल्द ही ग्राउंड वाटर अथॉरिटी और वातावरण से जुडी और भी सभी सरकारी संस्थाओ को बताया जाएगा। इस मामले में जल्द ही कार्यवाही होने की संभावना है।