पढ़े और देखे
जालंधर(मान्यवर) :- गौरतलब बात यह है की एमटीपी मेहरबान सिंह पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू के आने के समय सस्पेंड हो चुके है | अब दोबारा जालंधर में आए है तो इनकी सरपरस्ती में वही काम शुरू हो गए है | शिव विहार में बन रही एक अवैध बिल्डिंग की कंप्लेंट 15 दिन पहले की गयी थी | विकास दुआ एटीपी को सब पता था , इंस्पेक्टर पूजा जी को भी सब पता था |
सब कुछ रिकॉर्ड में है | सरेआम बिल्डिंग बन गयी , ब्लीडिंग का लेंटर खुल गया और ऊपर की मंजिल बनाने की तैयारी है | बिल्डिंग बनाने वाले बेधड़क वहां पर खड़े होकर काम करवा रहे है | नगर निगम का एक भी कर्मचारी वहां पर नहीं पहुंचा |
विकास दुआ का कहना है की वह वहां नोटिस निकाल चुके है | फिर वह कहता है कि डेमोलेशन का निकाल चुके है। लगता है दूसरा लेंटर डलने के बाद बिल्डिंग तैयार होने के बाद ही यह वहां पर पहुंचेगे। यह सारी बाते कैप्टन अमरिंदर सिंह जी को ट्वीट के जरिये बता दी गयी है।
देखते है की यह अवैध बिल्डिंग पूरी होती है या फिर इस पर डेमोलेशन की कोई कार्यवाही होती है ??