You are currently viewing हिरेन मनसुख ने सीएम को लिखा था पत्र
Hiren Mansukh

हिरेन मनसुख ने सीएम को लिखा था पत्र

पुलिस और मीडिया पर लगाया था परेशान करने का आरोप

मान्यवर :- मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक हिरेन मनसुख की संदिग्ध मौत की जांच महाराष्ट्र एटीएस की तरफ से की जा रही है | इसके साथ ही, मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले की जांच में राज्य एटीएस करेगी | इधर, इस मामले को लेकर हिरेन मनसुख की तरफ से 2 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था |

इस पत्र में हिरेन मनसुख ने लिखा कि उन्हें पुलिस और मीडिया की तरफ से परेशान किया जा रहा है | उन्होंने आगे लिखा कि बार-बार के एक ही तरह का सवाल किया जा रहा था |

उन्होंने आगे लिखा- “मुझे परेशान किया जा रहा था. बार-बार एक ही तरह का सवाल किया जा रहा था | मुझे परेशान किया जा रहा था जबकि मैं पहले ही बता चुका ता कि मेरी कार चोरी हुई थी | मुझे बिना बात परेशान किया जा रहा था | ”

Hiren Mansukh