पुलिस और मीडिया पर लगाया था परेशान करने का आरोप
मान्यवर :- मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक हिरेन मनसुख की संदिग्ध मौत की जांच महाराष्ट्र एटीएस की तरफ से की जा रही है | इसके साथ ही, मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले की जांच में राज्य एटीएस करेगी | इधर, इस मामले को लेकर हिरेन मनसुख की तरफ से 2 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था |
इस पत्र में हिरेन मनसुख ने लिखा कि उन्हें पुलिस और मीडिया की तरफ से परेशान किया जा रहा है | उन्होंने आगे लिखा कि बार-बार के एक ही तरह का सवाल किया जा रहा था |
उन्होंने आगे लिखा- “मुझे परेशान किया जा रहा था. बार-बार एक ही तरह का सवाल किया जा रहा था | मुझे परेशान किया जा रहा था जबकि मैं पहले ही बता चुका ता कि मेरी कार चोरी हुई थी | मुझे बिना बात परेशान किया जा रहा था | ”