You are currently viewing जिमखाना क्लब में आया अब क्या सुधार ??
Gymkhana Club Jalandhar

जिमखाना क्लब में आया अब क्या सुधार ??

पढ़े और देखे

जालंधर(मान्यवर) :- आप सभी तो जानते ही होगे कि पंजाब के जालंधर शहर की प्रतिष्ठित संस्था जिमखाना क्लब में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता ही रहता था ।

जिमखाना क्लब में कोई ना कोई समस्या अपना पैर पसार कर ही रखती थी और जिमखाना क्लब के जनरल सेक्रेटरी तरुण सिक्का जी पर ही नाम आता था लेकिन अब मानो जैसे कोई चमत्कार ही हो गया हो जिस जनरल सेक्रेटरी पर क्लब के मेंबरों को किसी न किसी बात पर शिकायत ही रहती थी वह अब जनरल सेक्रेटरी तरुण सिक्का की तारीफ कर रहे हैं। जी हां, ऐसा लगता है जैसे मेंढकी को जुकाम हो गया है।

आप सभी लोगों को पता ही होगा कि जिमखाना क्लब की इलेक्शन नजदीक आ रही है , कहीं जनरल सेक्रेटरी तरुण सिक्का जी क्लब की सीट वापस पाने के लिए तो यह सब नहीं कर रहे ??? क्लब के मेंबरों द्वारा बताया जा रहा है कि सेक्रेटरी द्वारा क्लब की कैटरिंग को बेहद अच्छा बना दिया गया है ।

अब क्लब मेंबरों का ही कहना है कि अब जो खाना क्लब में परोसा जाता है उसकी क्वालिटी अच्छी और क्वांटिटी लगभग दुगनी कर दी गयी है , जिससे अब यह साबित हो रहा है कि पहले जो कमिया थी उस में अब सुधार किया जा रहा है |

Gymkhana Club Jalandhar