नहीं है पुलिस का डर कुछ ही दूरी पर लगे होते है पुलिस के नाके
जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर के पीपीआर मॉल की तीसरी मंज़िल पर दो मसाज पार्लर की आड़ में धड़ल्ले से देह व्यापार हो रहा है | हैरानीजनक बात यह है की यहां पर कई बार रेड हुई है लेकिन पकड़ा कभी कोई नहीं गया | अब तो बड़े पुलिस अफसरों को सोचना होगा की इस मामले में क्या हो सकता है ?? और क्या इसके कारण है ??
आप सभी को पता ही होगा कि इस मामले में पहले भी कई बार खबरे लग चुकी है और यहां तक कि शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने तो लाइव वीडियो तक चलवा दी थी लेकिन उसके बाद भी कोई पकड़ा नहीं गया |