You are currently viewing पीपीआर मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा धड़ल्ले से देह व्यापार
PPR Mall Jalandhar

पीपीआर मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा धड़ल्ले से देह व्यापार

नहीं है पुलिस का डर कुछ ही दूरी पर लगे होते है पुलिस के नाके

जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर के पीपीआर मॉल की तीसरी मंज़िल पर दो मसाज पार्लर की आड़ में धड़ल्ले से देह व्यापार हो रहा है | हैरानीजनक बात यह है की यहां पर कई बार रेड हुई है लेकिन पकड़ा कभी कोई नहीं गया | अब तो बड़े पुलिस अफसरों को सोचना होगा की इस मामले में क्या हो सकता है ?? और क्या इसके कारण है ??

आप सभी को पता ही होगा कि इस मामले में पहले भी कई बार खबरे लग चुकी है और यहां तक कि शहर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने तो लाइव वीडियो तक चलवा दी थी लेकिन उसके बाद भी कोई पकड़ा नहीं गया |

PPR Mall Jalandhar