You are currently viewing Indian idol के सेट पर पहुंचे संतोष आनंद का शो मेकर्स ने उड़ाया मजाक
Indian Idol | Neha Kakkar | Santosh Anand

Indian idol के सेट पर पहुंचे संतोष आनंद का शो मेकर्स ने उड़ाया मजाक

सोशल मीडिया पर Neha kakkar को लगी फटकार

मान्यवर :- पिछले 12 साल से सोनी टीवी पर म्यूजिक रिएलिटी शो इंडियन आइडल दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है | शो में देशभर से सुरों के फनकार शामिल होते हैं लेकिन इन दिनों दर्शक इस शो कुछ नाराज नजर आ रहे हैं |

लोगों ने लगाए शो के मेकर्स पर संतोष का मजाक उड़ाने का आरोप

बता दें कि बीते वीकेंड पर शो के मेकर्स ने फेमस गीतकार संतोष आनंद को गेस्ट के तौर पर बुलाया | शो में उनकी जिंदगी से जुड़े कई पर्सनल किस्से शेयर किए गए | जिसके बाद ने लोगों शो पर टीआरपी के लिए लोगों की गरीबी का माजाक बनाना का आरोप लगाया है. बता दें कि शो की जज नेहा ने संतोष को मदद के तौर पर 5 लाख रुपए दिए थे,जिसके बाद लोगों ने नेहा को भी जमकर ट्रोल किया |

नेहा को लोगों ने किया जमकर ट्रोल

लोगों का कहना है कि , गेस्ट के तौर पर बुलाकर इस शो में संतोष जी की गरीबी का मजाक उड़ाया गया है | 

कुछ लोगों ने कहा कि मेकर्स शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं | वहीं एक यूजर ने नेहा को ट्रोल करते हुए कहा कि, मदद ऑफ कैमरा की जाती है | शो पर बुलाकर नहीं | ये बहुत शर्मनाक है | 

Indian Idol | Neha Kakkar | Santosh Anand