नगर निगम भी चला चूका है इस बारे में मुहीम
घरो में जा जा कर चलान भी काटे गए है
जालंधर(मान्यवर) :- जालंधर के अंदर हर तरफ नए प्रोजेक्ट्स बनाने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है | अब यहां सवाल यह उठता है कि जो जालंधर में नए प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे है और उस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए जिस पानी का प्रयोग हो रहा है वह पानी कहां से आ रहा है ?? इतनी बड़ी संख्या में पानी का प्रयोग करने के लिए धड़ाधड़ समर्सिबल पंप लगाए जा रहे है क्या ग्राउंड वाटर ऑथोर्टी से इसकी आज्ञा ली गयी है और क्या केंद्र सरकार को इस बारे में बताया जा रहा है ??
बात हम जालंधर शहर की करे तो वह पहले से ही पानी के मामले में डेंजर जोन में आ चूका है क्युकी जो उसकी शुद्धता पहले से ही काफी खतरे में है , जो की हमारे आने वाले भविष्य में और भी घातक हो सकती है | हमारी पोलखोल न्यूज़ चैनल की टीम भूमिगत जल के ऊपर सर्वे कर रही है और जल्द ही इस मामले में पंजाब सरकार और केंद्र सरकार को बताया जा रहा है | आने वाले कुछ ही समय में पोल खोल की टीम इन प्रोजेक्ट्स के ऊपर बड़े बड़े खुलासे करेगी |
लगता है ग्राउंड वाटर ऑथोर्टी जल्द ही इस मामले में सख्त कार्यवाही कर सकती है |