You are currently viewing Farmers Protest – क्या मोदी सरकार के दबाव में Sachin Tendulkar और Akshay Kumar जैसे बड़े सितारों ने किए ट्वीट ?
Akshay Kumar | Anil Deshmukh | farmers' protest | Rihanna | Virat Kohli

Farmers Protest – क्या मोदी सरकार के दबाव में Sachin Tendulkar और Akshay Kumar जैसे बड़े सितारों ने किए ट्वीट ?

महाराष्ट्र सरकार कराएगी जांच

मान्यवर :- किसान आंदोलन को लेकर विराट कोहली, लता मंगेश्कर सहिद देश की बड़ी हस्तियों ने एक ही दिन बहुत सारे ट्वीट किए | अब महाराष्ट्र सरकार ये जांच कराने जा रही है कि कही ये मोदी सरकार के दबाव में आकर तो नहीं किया गया |

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना ने जब एक ट्वीट किया तो उसके बाद हर तरफ उस बवाल मचा | एक दिन बाद ही विदेश मंत्रालय ने उसे लेकर नसीहत जारी की कि विदेशी हस्तियों को सोच समझकर बोलना चाहिए | विदेश मंत्रालय ने ट्वीट भी किया | विदेश मंत्रालय के उसी ट्वीट को लेकर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, विराट कोहली, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी सहित कई बड़ी हस्तियों ने भी ट्वीट किया और देश का बचाव किया | अब महाराष्ट्र सरकार इस बात की जांच कराने जा रही है कि क्या ये ट्वीट इन हस्तियों ने मोदी सरकार के दबाव में आकर किया ?

महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ”रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन, लता, विराट सहित अन्य सितारों ने जो ट्वीट किया हैं उसमें पैटर्न हैं.. कई शब्द कॉमन हैं | खासकर, सायना और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं | इन सभी के ट्वीट का समय भी कई सवाल खडे कर रहा हैं | इसलिए हम इसकी जांच की जाएगी | राज्य इंटेलिजेंस विभाग इसकी जांच करेगा | ”

ये आदेश महाराष्ट्र सरकार ने कांग्रेस की शिकायत के बाद दिए हैं | कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने ने आज गृहमंत्री अनिल देशमुख से ऑनलाइन मीटिंग की और ये मुद्दा उठाया –

– रिहाना के ट्वीट के बाद सचिन तेंडुलकर, लता मंगेशकर विराट सहित तमाम बड़े सितारों ने जो ट्वीट किया था उसमें कई शब्द कॉमन हैं… जैसे Amicable

– सुनिल शेट्टी ने तो अपने ट्वीट में मुंबई बीजेपी नेता हितेश जैन को टैग किया था

– सायना नेहवाल और अक्षय कुमार का ट्वीट एकदम सेम हैं

– इन सभी ट्वीट का टायमिंग और पैटर्न देखकर लग रहा हैं की बीजेपी सरकार के दवाब में इन सितारों ने ट्वीट किए होंगे

– महाराष्ट्र पुलिस इन सितारों को बुलाये और इनका बयान दर्ज कर पता लगायें की क्या ये सितारें दबाव में हैं या नहीं

कॉग्रेस की शिकायत के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जांच के आदेश दिए हैं |

Akshay Kumar | Anil Deshmukh | farmers’ protest | Rihanna | Virat Kohli