वाइफ जानकी ने दिया बेटे को जन्म- देखें Photo
मान्यवर :- स्टार प्लस के सुपरहिट टीवी सीरियल ‘इश्कबाज’ में शिवाय का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर नकुल मेहता के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है | एक्टर पिता बन गए हैं | एक्टर के घर बेटे ने जन्म लिया है | नकुल ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए अपने घर नन्हें मेहमान के जन्म लेने की फैंस को जानकारी दी है | नकुल बीते कई दिनों से पत्नी के साथ ही फोटो डालकर सूचित कर रहे थे कि उनको नन्हें मेहमान का बेसब्री से इंतजार है | अब नकुल पिता बन गए हैं जिसके बाद हर कोई एक्टर को बधाई दे रहा है |
नकुल ने 2020 में सोशल मीडिया के जरिए ही इस बात की सूचना फैंस को दी थी कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं | नकुल ने एक वीडियो शेयर किया था इस वीडियो में उनकी और पत्नी जानकी के जिंदगी के खूबसूरत पल शेयर किए गए थे। वीडियो में दिखाया गया था कि कैसे बचपन के दोस्त नकुल और जानकी रिलेशनशिप में आए, दोनों ने शादी की और अब दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं |
नकुल ने शेयर की फोटो
View this post on Instagram
नकुल ने अपने बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है | नकुल ने जो फोटो शेयर की है उसमें बेटे पत्नी और एक्टर का हाथ दिख रहा है | एक्टर ने बेटे के हाथ ही पहली फोटो से फैंस को रूबरू करवाया है | इस फोटो के साथ ही एक्टर ने सूचना दी है कि उनके घर 3 फरवरी को नन्हें मेहमान ने जन्म लिया है |
राजघराने से ताल्लुक रखते हैं नकुल
नकुल मेहता मेवाड़ के राजा पृथ्वीराज चौहान के राजघराने से ताल्लुख रखते हैं | नकुल मेहता के पिता प्रताप सिंह 1971 में हुए इंडिया पाक के युद्ध में हिस्सा ले चुके हैं | नकुल ने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन फिल्म फ्लॉप हो जाने के बाद नकुल मेहता ने टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में काम किया था | इस शो को फैंस ने काफी पसंद किया था और इस सीरियल के जरिए ही नकुल को एक नई पहचान मिली थी | नकुल मेहता ने अपनी दोस्त जानकी मेहता से शादी की है |