लगता है एक्सट्रा चार्ज
मान्यवर :- Paytm से पेमेंट करना महंगा हो गया है. अगर आप Credit Card से पैसा ऐड करते हैं तो 2.5 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा | Paytm ने बीते महीने से यह चार्ज लागू किया है | American Express के क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करते हैं तो आपको 3 फीसदी एक्सट्रा चार्ज देना होगा | कई यूजर्स का कहना है कि Paytm वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा जोड़ने पर उन्हें 2.07 फीसदी का चार्ज लग रहा है | वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि उन्हें 4.07 फीसदी का चार्ज लग रहा है |
इससे पहले 15 अक्टूबर 2020 से कोई व्यक्ति Paytm वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करता था तो उसे 2 फीसदी का एकस्ट्रा चार्ज देना होता था | अगर आप क्रेडिट कार्ड से Paytm वॉलेट में 100 रुपये ऐड करते थे तो आपको क्रेडिट कार्ड से 102 रुपये का पेमेंट करना होता था | हालांकि, किसी भी मर्चेंट साइट पर Paytm से पेमेंट करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होगा |
Paytm से Paytm वॉलेट में ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा | ऐसा डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग से भी है | इससे पहले कंपनी ने 1 जनवरी 2020 को भी नियमों में बदलाव किया था | महीने में क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये से ज्यादा मनी ऐड करने पर कंपनी ने 2 फीसदी का चार्ज लेना शुरू कर दिया था |
इससे पहले Paytm अपने ग्राहकों खासकर छोटे कारोबारियों और MSMEs को राहत देते हुए ऐलान किया था कि व्यापारियों के लेन-देन शुल्क (MDR) का खर्च वह खुद उठाएगी | हर साल यह फीस करीब 600 करोड़ रुपये होगी | इस कदम से व्यापारी Paytm ऑल इन वन क्यूआर, Paytm साउंडबॉक्स और पेटीएम ऑल इन वन एंड्रॉयड पीओएस से बिना फीस दिये पेमेंट की सुविधा ले सकते हैं |
इससे इन व्यापारियों के पास कारोबार बढ़ाने के लिए सरप्लस कैश आ रहा है | Paytm की इस योजना का फायदा करीब 17 मिलियन यानि 1.7 करोड़ दुकानदारों को मिल रहा है | कंपनी पेमेंट के हर मोड को एक्सेप्ट करने को प्रमोट कर रही है | इसमें पेटीएम वॉलेट, UPI, RuPay, NEFT and RTGS शामिल है | इसके अलावा कंपनी ने मार्च 2021 तक MSMEs के लिए 1000 करोड़ लोन बांटने का भी फैसला किया है |
इससे पहले SBI Cards और Paytm ने मिलकर नया Credit कार्ड लॉन्च किया था | यह कार्ड कॉन्टेक्टलेस है. कंपनी के मुताबिक उसने दो तरह के कार्ड ‘Paytm SBI कार्ड’ और ‘पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट’ पेश किए थे | ये दोनों कार्ड Visa मंच पर काम करते हैं |
SBI कार्ड ने इसे कंपनी की ग्राहकों को अलग-अलग तरह के उत्पाद पेश करने की नीति के हिसाब से बताया, ताकि उन्हें उनकी खर्च की जरूरतों के मुताबिक ज्यादा कीमत के उत्पाद मिल सकें और उन्हें डिजिटल पेमेंट के लिए Motivate किया जा सके |