इस अंदाज में जाहिर की खुशी
पढ़े और देखे
मान्यवर :- कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए फरवरी का महीना बेहद
खास रहा है | दरअसल आज यानि 1 फरवरी को तड़के उनके घर बेटे (Baby Boy) ने जन्म लिया है | इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी है। साथ ही सभी के प्यार के लिए शुक्रिया अदा भी किया है | कपिल शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दूसरी बार पिता बनने के लिए खुशी जाहिर की है |
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने ट्वीट किया, ‘नमस्कार हम आज सुबह एक बेबी बॉय पाकर धन्य हुए, भगवान की कृपा से बेबी और मां दोनों ठीक हैं, आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आशीर्वाद और प्रार्थनाएं, हम आप सभी को प्यार करते हैं | ’
बता दें कि कपिल पहले से ही एक प्यारी सी बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) के पिता थे औऱ अब वो दूसरी बार बेटे के पिता बने हैं | कपिल को उनके चाहनेवाले लगातार बधाईयां दे रहे हैं | फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे तक कई सारे लोगो ने कपिल को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है | बता दें कि कपिल शर्मा ने साल 2018 दिसंबर में अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ से शादी की थी | गौरतलब है कि साल 2019 में गिन्नी चतरथ ने बेटी को जन्म दिया था और अब उनका परिवार पूरा हो गया |