You are currently viewing दीपिका पादुकोण ने ऐसी तस्वीर से किया फरवरी का स्वागत कि मच गया हंगामा
Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने ऐसी तस्वीर से किया फरवरी का स्वागत कि मच गया हंगामा

क्या Good News का है इशारा ?

मान्यवर :- बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक बार फिर से अपनी तस्वीर को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं | दीपिका ने पहली फरवरी को महीने का स्वागत करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जिसे सोशल मीडिया यूजर्स उनके प्रेग्नेंसी से जोड़ रहे हैं | दरअस, तस्वीर में दीपिका का अंजाज, उनकी अदाएं और खासतौर पर उनका कैप्शन सभी कुछ काफी रहस्यमयी सा है | ऐसे में पहली बार देखने पर हर किसी को यही लग रहा है कि दीपिका ने गुड न्यूज़ का ऐलान करना का ये ही तरीका खोज निकाला है |

दीपिका की तस्वीर की बात करें तो इस तस्वीर में दीपिका साइड पोज देती नजर आ रही हैं | इसके साथ ही दीपिका नीचे देख कर मुस्कुरा रही हैं | दीपिका का ये क्लोज अप उसी तरह का है जैसे कोई प्रेग्नेंट महिला बेबी बंप के साथ पोज देती हैं | इसके साथ ही कैप्शन में दीपिका ने सिर्फ फरवरी लिखा है और इमोजी बनाया है |

तमाम सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट बॉकग्स में दीपिका से उनकी प्रेग्नेंसी से जुड़े सवाल कर रहे हैं | हालांकि दीपिका ने अभी तक इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया है | वहीं काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि दीपिका इन अंदाज में खुश होकर फरवरी का स्वागत कर रही हैं | हालांकि करीना-अनुष्का के बाद सभी अह दीपिका से भी गुड न्यूज़ एक्सपेक्ट कर रहे हैं |

दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और इसके अलावा वह ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में भी नजर आएंगी |

Deepika Padukone